हमारी टीम के अपने कुछ आदर्श हैं जिसमे से एक यह भी हैं कि हम अपने पाठकों की गोपनीयता का ध्यान रखते है, यही कारण हैं की हमने यह Privacy Policy (गोपनियता नीति) पेज बनाया हैं।
हमारी वेबसाइट finalank.live सभी प्रकार के कानूनी नियमो के साथ अपने स्वयं के आदर्शों का का भी पालन करती है जो कहते हैं कि किसी के डेटा का दुरुपयोग करना गलत बात हैं। इंटरनेट के विस्तारण में finalank.live विभिन्न जानकारी इंटरनेट पर डालकर सहयोग दे रहा है लेकिन हम इसके नेगेटिव साइड का भाग नही बनना चाहते। finalank.live की टीम चाहती है कि ब्लॉग पर आने वाले पाठकों और टीम के बीच मे पारदर्शिता रह सके और इसी लिए यह Privacy Policy पेज बनाया गया हैं।
Note:- इस privacy policy के जरिये हम बताना चाहते हैं कि हम किसी भी final ank की company या संस्था से नही जुड़े हैं. हमने ये website सिर्फ entertinment के उद्देश्य से बने हैं हमारा वास्तविकता से कोई सम्बन्ध नही हैं. हम किसी भी kalyan final ank या main ratan जैसे किसी भी final ank को support नही करते हैं. हमारा उद्देश्य अपने customers का entertainment करना हैं.
क्या finalank.live एक सिक्योर वेबसाइट हैं?
हम कहेगे की हां, finalank.live एक secure website हैं अगर आप अपने आपको एक हैवी इंटरनेट यूजर मानते हो तो आप एक दिन में ना जाने कितनी वेबसाइट्स पर विजिट करते होंगे। अगर आप एक दिन में 50 नई-नई और अलग वेबसाइट्स पर विजिट करते है तो हम कह सकते हैं कि finalank.live उनमे से 10 सबसे विश्वसनीय वेबसाइट में से हैं। वर्तमान में finalank.live गूगल के प्लेटफार्म 'ब्लॉगर' की होस्टिंग पर रन कर रही हैं। यानी कि finalank.live को हैक करने कोई आसान बात नही हैं। यानी कि अगर हमारे पास हमारे पाठकों की कोई जानकारी होगी तो वह हमारे और पाठकों के बीच मे ही रहेगी।इसके अलावा finalank.live के पास अपनी एक अच्छी खासी टीम हैं। अगर finalank.live के वेबसाइट पर आप कोई कमेंट भी करते हो तो finalank.live की टीम उस कमेंट को जांच करती है। अगर वह कोई उपयोगी या उत्सुखता का सृजन करने वाला कमेंट (टिप्पणी) प्रतीत होता है तो उसका जवाब दिया जाता हैं और अगर वह गलत होता है या फिर अभद्र होता है तो उसे वेबसाइट से हटा दिया जाता हैं और उस यूजर को भी वेबसाइट से block कर दिया जाता है।
Finalank.live के पास पाठकों की जानकारी कहा से आती हैं?
अगर आप कोई भी वेबसाइट या एप्प यूज करते हो तो उस वेबसाइट या एप्लीकेशन के मालिक अथवा उसकी टीम के पास आपकी कुछ सामान्य जानकारियां पहुंचती है। यह डाटा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमारे पास आती हैं।- अप्रत्यक्ष रूप से : हमारी वेबसाइट finalank.live इंटरनेट पर मौजूदा करोड़ों अन्य वेबसाइट्स की तरह है अपने पाठकों की जानकारी प्राप्त करने के लिए कुकीज का उपयोग करती हैं। कुकीज आपके ब्रॉउजर से वेबसाइट ओर भेजे जाने वाली छोटी डाटा फाइल्स होती है जिनसे आपके हमारी वेबसाइट के उपयोग के बारे मे काफी सामान्य जानकारिया प्राप्त होती हैं। इसके अलावा Log Data के माध्यम से भी पाठकों की कुछ जानकारी प्राप्त होती हैं।
- प्रत्यक्ष रूप से : हमारी वेबसाइट प्रत्यक्ष रूप से भी आपकी जानकारी प्राप्त करती हैं। अगर आप हमारी वेबसाइट पर कोई कमेंट करते हो या हमारी वेबसाइट पर दिया हुआ कोई फॉर्म भरते हो तो उससे आपकी कुछ जानकारी प्रत्यक्ष रूप से हमारे पास आती हैं। हम इस जानकारी की जांच करते है लेकिन इसका किसी प्रकार का दुरुपयोग नही करते हैं।