इस पोस्ट में हम सादगी और सदाचार के सम्बन्ध में छोटे भाई को पत्र कैसे लिखा जाता है या (how to write letter to brother) इसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे? यहाँ ओ आपको इसका Example / format hindi में मिल जायेगा.
Example of letter to brother?
दिनांक-5 मार्च, 2018
प्रिय अनुराग,
कल पिताजी का पत्र प्राप्त हुआ ! पढ़कर ह्रदय को आघात लगा की तुम अपने अध्यान के लिए कम समय निकल रहे हो और आधुनिकता और विलासिता के नाम पर अपने जीवन काल का अनमोल समय व्यर्थ ही गँवा रहे हो ! एक शिक्षार्थी को सदैव सादगी से रहना चाहिए और सादगी से ही सदाचार का विकास होता है ! विश्व के सभी महापुरुषों के जीवन में सदाचार का अत्यधिक महत्व रहा है ! एक विधार्थी के जीवन में अच्छे लोगो की संगति होना अति आवश्यक है.
तुम्हे भी सादा जीवन उच्च विचार रखते हुए सदाचार के पथ पर चलकर अपना नाम उज्जवल करना चाहिए ! आशा है की मेरे इस पत्र से तुम्हारे विचारो में परिवर्तन आएगा और मेरी यह सीख भविष्य मे तुम्हारा मार्ग प्रशस्त करेगी ! पत्रोत्तर की प्रतीक्षा में,,,तुम्हारा अग्रज
विशाल शर्मा