Proposal letter (प्रस्ताव पत्र) का use मुख्य रूप से दो business फर्म के बीच काम के समझौते के प्रस्ताव को लेकर होता है ! इसका प्रयोग सहमति के लिए अधिक होता है किन्तु दो company, दो wendor, या दो friend के बीच भी भविष्य के मुनाफे को देखते हुए कुछ condition के base पर इसका प्रयोग किया जा सकता है ! इस पत्र में परिस्थितयो के आधार पर वर्तमान और प्रपोजल letter के accept होने की condition को compare किया जाता है ! ऐसे letter में हम language को पूरी तरह से customize कर सकते है ! इसमें आपके विचार व्यक्त करने का तरीका महत्वपूर्ण है ! इसमें ग्रीटिंग और अच्छे title का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए और सारी basic चीजे clear बतानी चाहिए.
Example of proposal letter
date......
To.........
Subject:- proposal letter to a friend
dear...... (friend name)
में .......(स्वयं का नाम) यह पत्र अपने दोस्त ,,,,,,,,,,,,(दोस्त का नाम ) को लिख रहा हु ! और अपने नए business की सुचना देते हुए उसे यह बता रहा हु ! अत: मेरी इच्छा है की आप business में मेरी मदद करते हुए भागीदार बनकर मेरी यह इच्छा स्वीकार करे !
आप पिछले 5 सालो से मेरे अच्छे मित्र है इसलिए मुझे विश्वास है की आपकी और से इस मामले में मुझे सकारात्मक जवाब मिलेगा !
आपका अपना,,
भेजने वाले का नाम:-
भेजने वाले का पता:-